बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले जिला पंचायत सदस्य बसंती लाल को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता
मध्य प्रदेश , 08-11-2023 7:11:05 AM
मंदसौर 08 नवंबर 2023 - विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी से टिकट न मिलने पर बगावती तेवर अपनाने वाले जिला पंचायत सदस्य को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। भाजपा ने जिला पंचायत सदस्य बसंती लाल मालवीय की पार्टी से प्राथमिक सदस्यता समाप्त कर दी है। बसंती लाल द्वारा निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ने पर बीजेपी की तरफ से एक्शन लिया गया है।
जिला पंचायत क्रमांक 6 के सदस्य बसंती लाल मालवीय मल्हारगढ़ विधानसभा से टिकट की मांग कर रहे थे। भाजपा ने 6 बार के विधायक जगदीश देवड़ा को दोबारा टिकट देकर प्रत्याशी बनाया है। टिकट कटने से नाराज बसंती लाल ने पार्टी से बगावत करते हुए निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया।



















