छत्तीसगढ़ - टिकट कटने से नाराज कांग्रेसियों को चरणदास ने दी नसीहत , कही यह बड़ी बात
गरियाबंद , 08-11-2023 2:51:22 AM
गरियाबंद 07 नवम्बर 2023 - अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरणदास पिछले दो दिनों से बिंद्रानवागढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी जनक ध्रुव के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने आज तेतल खुटी में आयोजित एक सभा में भूपेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया, पिछली भाजपा के कार्यकाल से बेहतर बताते हुए जनता की बेहतरी के लिए दोबारा सरकार बनाने की अपील करते हुए जनक ध्रुव के लिए मतदान करने कहा।
भक्त चरणदास ने टिकट कटने से नाराज शमिल नाराज नेताओं को भी नसीहत देते हुए कहा कि एक दो साल के प्रयास में टिकट नही मिल जाता, जनक ध्रुव ने 10 साल तक जनता की सेवा की तब जाकर उन पर पार्टी ने दोबारा भरोसा जताया. चरणदास ने नाराज नेताओं को गीले सिकवे भूलकर कांग्रेस विधायक बनाने में सहयोग की नसीहत दी।
भक्त चरणदास ने कहा कि चुनाव में जीत दर्ज कराने के बाद विधायक और सरकार दोनो सहयोग करेगी. मीडिया के सवाल पर भक्त चरणदास ने फिर से कांग्रेस सरकार बनने का दावा किया है।

















