प्रचार करके लौट रहे केंद्रीय मंत्री हुए सड़क हादसे का शिकार , एक कि मौत और तीन घायल
मध्य प्रदेश , 07-11-2023 11:03:57 PM
छिंदवाड़ा 07 नवंबर 2023 - चुनाव प्रचार कर लौट रहे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल सड़क हादसे का शिकार हो गए अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के सिंगोडी बाईपास पर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, इस दौरान वह बाल-बाल बच गए. लेकिन इस घटना में 35 साल के एक शख्स की मौत की खबर है. इसके अलावा तीन लोग घायल हुए हैं।
केंद्रीय मंत्री पटेल का काफिला छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर की तरफ जा रहा था इस दौरान उनका वाहन अचानक सड़क से नीचे उतर गया. वाहन क्षतिग्रस्त होने से दो से तीन लोग घायल हुए हैं. वह मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए छिंदवाड़ा में हैं. बताया जा रहा है कि यह हादसा बाइक चालक को बचाने के चक्कर में हुआ है।
केंद्रीय मंत्री छिंदवाड़ा में चुनाव प्रचार समाप्त कर मंगलवार को NH - 547 से छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर की तरफ जा रहे थे, इस दौरान गलत दिशा से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में चौपहिया वाहन सड़क के नीचे उतर गया। जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया हादसे में केंद्रीय मंत्री को भी चोट आई है। फिलहाल घायल का इलाज जारी है।



















