सक्ती - सरपंच पति पर जानलेवा हमला , पूर्व सरपंच पति ने साथियों के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम
सक्ती , 07-11-2023 8:45:04 PM
सक्ती 07 नवंबर 2023 - इस वक्त सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सकर्रा से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा सरपंच पति पर पूर्व सरपंच पति ने साथियों के साथ मिल जानलेवा हमला किया है। इस हमले में सरपंच पद्मा बरेठ के पति डुलेश्वर प्रशाद बरेठ के पैर की हड्डी टूट गई है।
इस मामले में मालखरौदा पुलिस पूर्व सरपंच पति उमाशंकर साहू सहित समेलाल , तेज लाल सारथी , करमनाथ यादव , हुपेंद्र साहू के खिलाफ IPC की धारा 147 , 294 , 323 और 506 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक सरपंच पति डुलेश्वर प्रशाद बरेठ रात लगभग 09 बजे गाँव के ही गंगा राम साहू के पान दुकान के पास खड़ा था इसी दौरान आरोपी समेलाल , उमाशंकर साहू , तेज लाल सारथी , करमनाथ यादव और हुपेंद्र साहू आये और गंदी-गंदी गाली देते हुए पिटाई करना शुरू कर दिए।


















