छत्तीसगढ़ - शराब कारोबारी के कई ठिकानों पर IT की ताबड़तोड़ कार्यवाही , मचा हड़कंप
बिलासपुर , 07-11-2023 7:16:36 PM
बिलासपुर 07 नवंबर 2023 - IT छत्तीसगढ़ में फिर एक बार IT ने दबिश दी है। बिलासपुर जिले में शराब कारोबारी सोम ग्रुप के बॉटलिंग प्लांट सहित अन्य ठिकानों ठिकानों पर IT का छापा पड़ा है। सिरगिट्टी इंडस्ट्रियल एरिया में उनका मेसर्स लीजेंड के नाम से बॉटलिंग प्लांट है। जहां आज सुबह से IT की टीम पहुंची है टीम के अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।
आयकर विभाग के भोपाल , इंदौर , मुंबई की टीम करीब दर्जन भर गाड़ियों में सुबह सिरगिट्टी औद्योगिक परिक्षेत्र पहुंचे। यहां उन्होंने मेसर्स लीजेंड बॉटलिंग प्लांट में छापे मारी की। प्लांट सोम ग्रुप का है, जिसके मैनेजिंग डायरेक्टर भोपाल के जगदीश अरोरा हैं। बताया जा रहा है कि उनका कारोबार 20 हजार करोड़ रुपए का है।
टीम के साथ आए केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने प्लांट को घेर कर कब्जे में ले लिया। वहीं, अफसर सीधे दफ्तर में पहुंच गए। यहां अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। शराब कारोबारी के भोपाल सहित अन्य ठिकानों में भी आयकर की छापेमारी चल रही है।



















