छत्तीसगढ़ - कांग्रेस से बगावत कर चुनाव लड़ रही मीना साहू पर चला पार्टी का हंटर , 06 साल के लिए दिखाया बाहर का रास्ता
बालोद , 07-11-2023 7:20:33 AM
बालोद 07 नवंबर 2023 - कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रही मीना सत्येंद्र साहू को पार्टी ने 6 वर्षो के लिए निष्कासित कर दिया हैं। मीना ने नाम वापसी के आखिरी दिन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा था। इससे पूर्व संजारी बालोद विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने उन्होंने भी दावेदारी की थी, लेकिन पार्टी से उन्हे टिकट नहीं मिला।
नाम वापसी के लिए दिए गए समय के दौरान भी उन्होंने अपना नाम वापस नहीं लिया। इसके बाद से उन पर निष्कासन की तलवार लटक रही थी।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी मंत्री मलकीत सिंह गैदू ने मीना समेत अन्य पांच लोगों को अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़े जाने पर पार्टी से निष्कासन करने आदेश जारी किया। बता दें कि मीना साहू कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य है। लगातार वे दूसरी बार जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होकर आई हैं।



















