सक्ती - खून से लाल हुई सक्ती की सड़क , ट्रेलर ने बाईक सवार युवक को मारी जबरजस्त टक्कर , मौके पर पँहुचे SP
सक्ती , 06-11-2023 10:51:32 PM
सक्ती 06 नवंबर 2023 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती के जेठा से सड़क हादसे की बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा ट्रेलर की चपेट में आने से बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे ईलाज के लिए जिला हॉस्पिटल सक्ती में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा NH-49 के जेठा रेलवे क्रासिंग के पास हुई है। बाईक सवार युवक रेल फाटक पार कर हायवे में जैसे ही आया ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया इसी दौरान सक्ती जिले के SP एम आर अहिरे उसी मार्ग से गुजर रहे थे उनकी नजर जैसे ही इस हादसे पर पड़ी उन्होंने तत्काल अपनी गाड़ी रुकवा कर घायल युवक के पास पँहुचे और उसे निजी वाहन में बिठा कर हॉस्पिटल भिजवाया।


















