छत्तीसगढ़ - बैंक से रुपए निकालने जा रही महिला को कार ने मारी टक्कर , मौके पर ही हुई मौत
बिलासपुर , 06-11-2023 9:48:37 PM
बिलासपुर 06 नवंबर 2023 - बिलासपुर जिले के तखतपुर में एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गयी है मृतक महिला समूह से लोन का पैसा निकालने के लिए वह घर से बैंक जा रही थी इसी दौरान एक कार ने उसे टक्कर मार दी। कार चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
मिली जानकारी के अनुसार, तखतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खजूरी नवागांव निवासी गंगोत्री बाई को सूचना मिली कि, महिला समूह से उसे लोन प्राप्त हुआ है। लोन की राशि निकालने के लिए वह तखतपुर स्थित बंधन बैंक अपने पति और बेटे के साथ जा रही थी।
तखतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेट्रोल पंप के पास बेलसरी पहुंचे ही थे तभी ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय एक अज्ञात कार ने ठोकर मार दी। हादसे में सिर फटने की वजह से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। कार चालक फरार होने में कामयाब रहा जिसकी खोज में पुलिस जुटी हुई है।



















