मनका पब्लिक स्कूल चाम्पा के खिलाफ बच्चो के पालको ने खोला मोर्चा ,,
जांजगीर चाम्पा , 07-09-2020 6:39:32 PM
जांजगीर चांपा 07 सितम्बर 2020 - बच्चो के अभिभावकों ने चाम्पा के मनका पब्लिक स्कूल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए स्कूल की मनमानी के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
पालको का आरोप है की मनका पब्लिक स्कूल चाम्पा अनावश्यक एवं मनमानी फीस वसूली करने पर उतारू है , पालको का कहना है की वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना का दौर चल रहा है , जिसमें अभी तक स्कूल नहीं खुला है और केवल कुछ विषयों का ही ऑनलाईन पढाई चल रहा है । सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सिर्फ ट्यूशन फीस ही लिया जा सकता है लेकिन मनका पब्लिक स्कूल चांपा द्वारा फीस का सालाना पैकेज तैयार उसमें किसी प्रकार की कटौती नहीं की जा रही है न ही स्कूल खुला है और ना ही बच्चों के पास पढ़ाई करने के लिए कॉपी पुस्तक है।
कोविड -19 वैश्विक महामारी में सभी पालको का आय का जरिया समाप्त हो चुका है । जिससे पालकों को स्कूल के द्वारा निर्धारित पैकेज से पढ़ाने में आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पढ़ रहा है।
पालको ने ज्ञापन सौंप कर कलेक्टर से निवेदन किया है की इस संबंध में जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने की कृपा करे।
पालको ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के साथ शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम जी , जिला शिक्षा अधिकारी , विकासखण्ड अधिकारी बम्हनीडीह को आवेदन की प्रतिलिपि प्रेषित की है।


















