मात्र तीन घंटे की देरी पड़ी भारी , इस 03 घंटे में 97 लाख की वैध शराब हो गई अवैध , जाने क्या है मामला
मध्य प्रदेश , 06-11-2023 4:28:15 PM
सागर 06 नवंबर 2023 - मालथौन पुलिस ने टाइम बांड से करीब 3 घंटे देरी से परिवहन हो रही 1350 पेटी अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक को अवैध मानते हुए उसे जब्त कर लिया है। साथ ही ट्रक चालक पर भी आबकारी एक्ट के तहत मामला कायम किया है।
दरअसल ग्वालियर से महंगी वैरायटी की अंग्रेजी शराब को जिस टाइम में जबलपुर पहुंचना था, उससे तीन घंटे विलंब से यह शराब मालथौन फोरलेन से गुजरती हुई पाई गई, जो कि नियम विरुद्ध है। इसी के चलते पुलिस ने करीब 97 लाख की शराब को ट्रक सहित जब्त कर लिया है।
मालथौन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह दांगी ने बताया कि रात को फोरलेन पर चेकिंग लगाई गई थी, जहां से ग्वालियर की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक RJ 11 GB 0990 को रोक कर उसके चालक से पूछताछ की गई। ट्रक चालक ने अपना नाम रवि प्रजापति बताया। ट्रक को खोलकर देखा तो उसमें करीब 01 हजार 350 पेटी शराब मिली।
चालक ने शराब का आबकारी विभाग द्वारा जारी ट्रांसपोर्ट परमिट और संधु ट्रांसलॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड की बिल्टी पेश किया। जिसमें परमिट की वैधता 4 नवंबर 2023 शाम 6 बजकर 53 मिनट तक होना पाया गया। जबकि मालथौन में यह ट्रक रात 9 बजे पहुंचा। परमिट का क्यूआर कोड स्केन करने पर परिवहन परमिट एक्सपायर होना पाया गया।



















