BJP प्रत्याशी की सभा मे छिड़ा कुर्शी युद्ध , आमलोग और कार्यकर्ताओं के बीच हुई जमकर मारपीट , VIDEO हुआ वायरल
मध्य प्रदेश , 06-11-2023 3:49:42 PM
इंदौर 06 नवंबर 2023 - मध्य प्रदेश में इन दिनों प्रचार चरम पर है। जनता के बीच नेता बड़ी-बड़ी सभाएं कर अपने पक्ष में माहौल बना रहे है। लेकिन इंदौर विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान कार्यकर्ता और पड़ोसी के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे पर कुर्सियां से भी हमला किया। मामला देख मौके पर मौजूद पुलिस ने लोगों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन विवाद बढ़ता ही चला गया। काफी मशक्कत के बाद सभी को शांत कराकर विवाद सुलझाया गया।
बता दें बीती शाम इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के समर्थन में बीजेपी ने एक सभा का आयोजन किया था। इस दौरान बड़ी संख्या में आस पड़ोस के लोग और बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे। इस कार्यक्रम में शामिल होने कैलाश विजयवर्गीय को भी आना था लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही सभा स्थल में युद्ध जैसा माहौल हो गया।
दरअसल किसी बात को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता और कुछ लोगों में वाद विवाद हो गया। बहस बाजी के बीच एक युवक ने दूसरे व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया। बदले में दूसरे युवक ने हाथ उठा दिया। तभी वहां मौजूद कुछ लोग एक दूसरे से भिड़ गए। इस दौरान मारपीट के साथ ही कुर्सियां फेंककर मारने का सिलसिला भी शुरू हो गया। हालांकि कुछ देर बाद वहां मौजूद पुलिस युवकों को शांत कर पाई और किसी तरह विवाद थमा।



















