सब इंस्पेक्टर ने सर्विस रिवाल्वर से गोली मार कर की खुदकुशी , पुलिस जाँच में जुटी
देश , 06-11-2023 4:38:09 AM
हैदराबाद 05 नवंबर 2023 - तेलंगाना सरकार में शिक्षा मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी के काफिले के प्रभारी (एस्कॉर्ट इंचार्ज) द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना रविवार सुबह में हैदराबाद के जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन इलाके की है।
हैदराबाद के वेस्ट जोन के DCP डी जोयल डेविस ने बताया कि 'पीड़ित की पहचान मोहम्मद फजल अली (60 वर्षीय) के रूप में हुई है। पीड़ित, तेलंगाना की मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी का एस्कॉर्ट प्रभारी था। घटना सुबह करीब 7 बजे की है।
आशंका है कि आत्महत्या का कारण वित्तीय या फिर पारिवारिक मसला हो सकता है। मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।



















