CM भूपेश बघेल ने स्वीकारी अमित शाह की चुनौती , कहा तय करों तारीख और जगह… नहीं डरता छत्तीसगढ़िया
रायपुर , 06-11-2023 4:17:52 AM
रायपुर 05 नवंबर 2023 - अमित शाह की चुनौती को प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने स्वीकार लिया है। CM ने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि “आपकी चुनौती स्वीकार है श्री अमित शाह जी! मंच..समय .. तारीख आप बता दीजिए.. मैं आ जाता हूँ। ” उन्होंने आगे लिखा है “15 साल के आपके कांड और 5 साल के हमारे कामों पर हो जाए बहस। छत्तीसगढ़िया डरता नहीं है, आपके जवाब का इंतजार रहेगा।”
दरअसल एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि वह उनका क्या हिसाब मांगते है? बल्कि वह चुनौती देकर जा रहे है कि उनके काम और मोदी जी के काम पर बहस हो जाएँ।
इसी का जवाब देते हुए CM ने पंडरिया के आमसभा में चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा भाजपा के 15 वर्षो के कुशासन और पांच सालो के कांग्रेस सरकार की जो उपलब्धि है इसके बारे में चर्चा करने के लिए वह तैयार है। वह चाहे जो मंच तय कर लें, समय और तारीख तय कर लें।



















