सभी निजी और सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी , ऑनलाईन होगी पढ़ाई , इस वजह से लिया गया फैसला
नई दिल्ली , 06-11-2023 1:02:14 AM
नई दिल्ली 05 नवम्बर 2023 - राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है। इस बीच दिल्ली में 5वीं तक के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा कि प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ा हुआ है, इसलिए सभी 5वीं तक के स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे। वहीं क्लास 6 से 12वीं तक छात्रों की ऑनलाइन क्लासेस का विकल्प दिया जा रहा है।
सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, दिल्ली में AQI 400 को पार कर चुका है ये गंभीर श्रेणी में है। इसके मद्देनदर दिल्ली के सभी 5वीं तक के स्कूलों में क्लासेस 10 नवंबर तक नहीं होंगी। वहीं क्लास 6 से आगे के स्कूलों के पास बच्चों को बुलाने या ऑनलाइन क्लासेस कराने का ऑप्शन होगा।
ऑनलाइन क्लासेस कराने का फैसला स्कूल में मौजूद सुविधाओं पर निर्भर करेगा। जिन स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस होंगी वहां भी टीचर स्टाफ नियमित रूप से आएगा। सभी स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वो इस आदेश के बारे में पैरेंट्स को सूचित करें।



















