छत्तीसगढ़ - AAP ने मारा नहले पर दहला , कांग्रेस और भाजपा के घोषणापत्र को छोड़ा पीछे , देखे क्या है खास
रायपुर , 06-11-2023 12:25:01 AM
रायपुर 05 नवंबर 2023 - भाजपा और कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। केजरीवाल की गारंटी के नाम से AAP ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है।
केजरीवाल ने कर्मचारियों के लिए बड़ा वादा करते हुए ऐलान किया है कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनी, तो सभी विभागों के संविदा व अनियमित कर्मचारी को नियमित किया जायेगा। संविदा और ठेका प्रथा को बंद करने की घोषणा की गयी है।
किसानों से पूरा धान खरीदा जाएगा वो भी 3200 रूपये में। रबी हो या खरीफ दोनों ही फसल का एक-एक दाना MSP पर लिया जाएगा।
10 लाख लोगों को नौकरी और 3 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की भी घोषणा की गयी है। 300 यूनिट बिजली फ्री और बकाया बिल को माफ करने का भी ऐलान किया है।



















