जांजगीर चाम्पा - देशी शराब दुकान के दो गार्ड की हत्या के बाद शराब दुकान में लूट , पुलिस जाँच में जुटी
जांजगीर चाम्पा , 05-11-2023 4:00:47 PM
जांजगीर चाम्पा 05 नवंबर 2023 - इस वक्त चाम्पा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिवनी से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा देशी / अंग्रेजी शराब दुकान के दो गार्ड की हत्या कर दी गई इस हत्याकांड के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है वही चाम्पा SDOP सहित पुलिस के आला अधिकारी और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पँहुच कर जाँच में जुट गई है।
जांजगीर SP विजय अग्रवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत सिवनी में एक ही परिषर पर देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानें संचालित है जिसकी सुरक्षा के लिए दो गार्ड तैनात है। शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात भी पिसौद निवासी जय कुमार सूर्यवंशी और हथनेवरा निवासी यदुनंदन पटेल दोनो गार्ड शराब दुकान परिषर में सोए हुए थे इसी दौरान अज्ञात आरोपियों ने दोनो की हत्या कर दी।
SP विजय अग्रवाल ने बताया कि शराब दुकान का ताला टूटा हुआ है जिसके वजह से प्रथमदृष्टया लूट कारित करने की नीयत से हत्या करना प्रतीत हो रहा है। बिलासपुर से FSL की टीम रवाना हो गई है उसके आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी कि आखिर कितने की लूट हुई है और किस हथियार से दोनो गार्ड की हत्या की गई है।



















