छत्तीसगढ़ - दोनो चरणों के 1181 प्रत्यासियो में से इतने प्रत्याशी पर है अपराध दर्ज
रायपुर , 05-11-2023 1:58:02 AM
रायपुर 04 नवंबर 2023 - छत्तीसगढ़ में होने वाले दो चरणों के चुनाव में कुल 1,181 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 117 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। प्रत्याशियों द्वारा दिए गए शपथपत्र से इस बात का खुलासा हुआ है। पहले चरण में 223 और दूसरे चरण में 958 प्रत्याशी मैदान में होंगे।
पहले चरण के चुनाव में 22 व दूसरे चरण के चुनाव में 95 प्रत्याशी आपराधिक रिकार्ड वाले हैं। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जिन प्रत्याशियों पर आपराधिक रिकार्ड दर्ज हैं, उनमें ज्यादातर के खिलाफ धोखाधड़ी , चारसौबीसी , जानलेवा हमला आदि के मामले दर्ज हैं।



















