छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के दिन स्कूल खोलने वाले निजी स्कुल संचालकों पर होगी कार्यवाही
रायपुर , 04-11-2023 8:01:50 PM
रायपुर 04 नवंबर 2023 - 01 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के दिन कई जिलों में प्रायवेट स्कूल खुले रहे। इनमें रायपुर जिले के स्कूल भी शामिल हैं। इसको लेकर प्रायवेट स्कूलों को नोटिस जारी की जा रही है। रायपुर के डीईओ द्वारा जारी नोटिस में लिखा है कि सरकारी अवकाशों में अगर स्कूल खोले तो कार्रवाई की जाएगी।
उधर, प्रायवेट स्कूल एसोसियेशन के प्रेसिडेंट राजीव गुप्ता ने स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव से मांग की है कि छुट्टियां अधिक होने की वजह से स्कूलों में कोर्स पूरा नहीं हो पा रहा। इसलिए, कुछ छुट्टियों में स्कूल खोलने की इजाजत दी जाए। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के कई स्कूलों को विभाग द्वारा कार्रवाई की नोटिस दी जा रही है।



















