देशी शराब दुकान में विवाद के बाद पेट्रोल बम से हमला , ग्राहकों में मची भगदड़
मध्य प्रदेश , 04-11-2023 2:02:36 AM
कोतवाली पुलिस ने बताया कि आगर रोड स्थित कोयला फाटक पर देसी विदेशी शराब की दुकान है। जहां पर गुरुवार रात को चार-पांच युवक शराब खरीदने पहुंचे थे। शराब की कीमत को लेकर वह दुकान के कर्मचारियों से विवाद करने लगे। इस दौरान कुछ कर्मचारियों ने एक युवक को पीट दिया था।
करीब एक घंटे बाद युवक अपने एक साथी के साथ आया और दुकान में पेट्रोल बम फेंककर चला गया। गनीमत रही की बम दुकान के बोर्ड से टकराकर नीचे गिर गया। शराब खरीद रहे दो युवक मामूली रूप से झुलस गए।
CCTV कैमरे के फुटेज में सुदामा नगर क्षेत्र में रहने वाला विपिन नामक बदमाश नजर आ रहा है। जिसके खिलाफ हाल ही में देवास गेट पुलिस ने जिलाबदर का प्रस्ताव बनाकर कलेक्टर को भेजा है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है।



















