सस्पेंस वाली राजनीति , आखिर कौन है प्रमोद..? , CM बघेल सहित कांग्रेस के सभी नेता क्यों कर रहे हैं एक जैसा पोस्ट ,,,
रायपुर , 03-11-2023 6:30:07 PM
रायपुर 03 नवंबर 2023 - आखिर कौन है प्रमोद..? फिर प्रमोद ने उन्हें क्या बताया? थोड़ी देर में पता चलेगा.. सवाल कोई आम आदमी या मीडिया नहीं कर रहा है बल्कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता कर रहे हैं। आज सुबह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज सहित कांग्रेस के कई नेता यही मैसेज सोशल मीडिया में पोस्ट कर रहे हैं। दो घंटें के भीतर प्रदेश कांग्रेस के लगभग हर बड़े नेता ने यही मैसेज पोस्ट किया। कांग्रेस नेताओं के एक जैसे पोस्ट से सस्पेंस बढ़ा दिया है।
सीएम भूपेश ने पोस्ट किया है- प्रमोद को उन्होंने क्या दिखाया? फिर प्रमोद ने उन्हें क्या बताया? थोड़ी देर में पता चलेगा..
इसके आगे कांग्रेसी एक और पोस्ट कर रहे हैं। लिख रहे हैं आखिर कौन है प्रमोद ? क्या खुलासा करेगी कांग्रेस ? सोशल मीडिया पर बढ़ी हलचल।
सीएम सहित कांग्रेस के तमाम नेताओं के इस पोस्ट ने वास्तव में सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारों तक में सस्पेंस बढ़ा दिया है। कांग्रेस के एक नेता से जब इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी के तरफ से थोड़े समय बाद इसका खुलास किया जाएगा।
अगर कांग्रेस पार्टी में प्रमोद नाम के नेताओं की बात करें तो पार्टी में तीन प्रमोद हैं। प्रमोद शर्मा , प्रमोद दुबे और प्रमोदी तिवारी। अब ये सोचने वाली बात है कि आखिरी तीनों प्रमोद को लेकर ट्वीट किया गया है या फिर कोई और प्रमोद है। इस बात का खुलासा तो कांग्रेस नेताओं के द्वारा ही किया जाएगा, लेकिन तब तक इंतजार करना होगा,,,।



















