जांजगीर चाम्पा - दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री का आज अकलतरा दौरा , प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे आमसभा
रायपुर , 03-11-2023 4:59:36 PM
रायपुर 03 नवंबर 2023 - छत्तीसगढ़ में कुछ ही दिन में चुनाव आने वाले हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने पूरा जोर देकर अपनी ताकत झोंकी है। ऐसे में आप पार्टी भी पीछे नहीं हटी। आप पार्टी ने भी अपनी केंद्रीय ताकत झौंक दी है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। दोनों ही दिग्गज चुनावी प्रचार के लिए रोड शो करेंगे।
अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान आज रायपुर पहुंचेंगे और चुनावी प्रचार में जुट जाएंगे। जारी सूचना के अनुसार सीएम अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान दोपहर 1.30 बजे रायपुर पहुंचेंगे. इसके बाद रायपुर से अकलतरा के लिए रवाना होंगे. जहां दोनों नेता अकलतरा में अपने पार्टी के प्रत्याशी के हित में प्रचार और रोड शो करेंगे. वहीं बिलासपुर में रात्रि विश्राम करेंगे. फिर 4 नवंबर को मस्तूरी और कवर्धा में रोड शो करेंगे. उसके बाद रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।



















