छत्तीसगढ़ में आज होगा बड़ा धमाका , कांग्रेस करेगी स्टिंग ऑपरेशन का खुलासा , CM बघेल ने ट्वीट कर किया इशारा
रायपुर , 03-11-2023 4:46:32 PM
रायपुर 03 नवंबर 2023 - छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच आज शुक्रवार का दिन बेहद खास रहने वाला है। एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र जारी करेंगे, वहीं कांग्रेस भी बड़ा सियासी खुलासा कर सकती है। CM भूपेश बघेल ने सुबह-सुबह अपने इंटरनेट मीडिया एक्स हैंडल पर चार लाइन लिखकर राजनीतिक हलचल तेज कर दी है।
बताया जा रहा है कि प्रदेश के चुनाव अभियान में आज से स्टिंग आपरेशन की एंट्री होने जा रही है। कांग्रेस थोड़ी देर में भाजपा के एक स्टिंग का भंडाफोड़ करेगी। इसकी गंभीरता और अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे लेकर CM भूपेश बघेल भी ट्वीट कर रहे हैं।
वे बता रहे है कि आख़िर कौन है प्रमोद? क्या खुलासा करेगी कांग्रेस? उनके साथ PCC चीफ दीपक बैज, संगठन भी राहुल गांधी को टैग कर इसे सोशल मीडिया में हलचल बढ़ाने वाला बताया है।



















