जांजगीर चाम्पा - पंजा , बाल्टी और स्टूल के साथ चुनाव लड़ेंगे ब्यास कश्यप , निशान हुआ आबंटित
जांजगीर चाम्पा , 03-11-2023 2:50:19 AM
जांजगीर चाम्पा 02 नवंबर 2023 - विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में नाम वापसी के बाद अब अकलतरा विधानसभा से 15 , जांजगीर चाम्पा विधानसभा से 20 एवं और पामगढ़ विधानसभा से 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में होंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 जांजगीर चाम्पा में नारायण चंदेल भारतीय जनता पार्टी को कमल निशान , ब्यास कश्यप इंडियन नेशनल कांग्रेस को हाथ निशान , परमेश्वर प्रसाद साण्डे आम आदमी पार्टी झाडू निशान , रविन्द्र द्विवेदी (गुड्डू महराज) कांग्रेस छत्तीसगढ़ (J) को हल जोतता किसान , ब्यास कश्यप निर्दलीय को स्टूल निशान , व्यास नारायण कश्यप निर्दलीय को बाल्टी निशान।
इसी तरह राधेश्याम सूर्यवंशी बहुजन समाज पार्टी हाथी निशान , श्रीमती ज्योति सिंह नेशनल यूथ पार्टी को लैपटॉप , नीलम सोनार प्रबुद्ध रिपब्लिकन पार्टी को खाने से भरी थाली , बसंत कुमार साहू कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया को बाल और हॅंसिया , रामकुमार साहू बलीराजा पार्टी को गैस सिलेण्डर , श्रीमती सावित्री यादव पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) को स्कूल का बस्ता।
और तोपकुमार बंजारे निर्दलीय को स्लेट , बलराम सूर्यवंशी निर्दलीय को कुऑं , बीना साहू निर्दलीय को छड़ी , भोलाराम मनहर निर्दलीय पानी का टैंक , रामेश्वर सूर्यवंशी निर्दलीय को टीलर , विकास तिवारी निर्दलीय को हीरा , सुरेन्द्र यादव निर्दलीय को सिलाई की मशीन , हेमंत टंडन निर्दलीय को आटो-रिक्शा प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया है।



















