जांजगीर चाम्पा विधानसभा में 'ब्यास' का मुकाबला होगा 'ब्यास' से , एक नाम के तीन प्रत्याशी मैदान में
जांजगीर चाम्पा , 03-11-2023 1:25:15 AM
जांजगीर चाम्पा 02 नवंबर 2023 - विधानसभा चुनाव में हमनाम प्रत्यासियो की भरमार होना कोई नई बात नही है वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव में कुरूद से पांच लेखराम साहू नाम के प्रत्याशी मैदान में थे। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में महासमुंद सीट से भाजपा को मात देने के लिए अजीत जोगी ने दस चंदूलाल साहू को मैदान में उतारा था।
इसी तरह सक्ती विधानसभा सीट से पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा उम्मीदवार मेघाराम साहू के खिलाफ मेघाराम सहू , चंद्रपुर सीट से बसपा प्रत्याशी गीतांजलि पटेल के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी गीतांजलि पटेल थी और चंद्रपुर सीट से ही कांग्रेस प्रत्याशी रामकुमार यादव के खिलाफ रामकुमार यादव मैदान में थे।
अब 2023 के विधानसभा चुनाव में इसकी पुनरावृत्ति जांजगीर चाम्पा में देखने को मिल रही है जँहा कांग्रेस प्रत्याशी ब्यास कश्यप के सामने दो निर्दलीय ब्यास नारायण कश्यप और ब्यास कश्यप चुनावी मैदान में है।
निर्वाचन कार्यालय जांजगीर से मिली जानकारी के मुताबिक नाम वापसी के बाद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 जांजगीर चाम्पा में नारायण चंदेल भारतीय जनता पार्टी , परमेश्वर प्रसाद साण्डे आम आदमी पार्टी , ब्यास कश्यप इंडियन नेशनल कांग्रेस , रविन्द्र द्विवेदी (गुड्डू महराज) जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) , राधेश्याम सूर्यवंशी बहुजन समाज पार्टी, श्रीमती ज्योति सिंह नेशनल यूथ पार्टी , नीलम सोनार प्रबुद्ध रिपब्लिकन पार्टी , बसंत कुमार साहू कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया , रामकुमार साहू बलीराजा पार्टी , श्रीमती सावित्री यादव पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) , ब्यास कश्यप निर्दलीय , तोपकुमार बंजारे निर्दलीय , व्यास नारायण कश्यप निर्दलीय , बलराम सूर्यवंशी निर्दलीय , बीना साहू निर्दलीय , भोलाराम मनहर निर्दलीय , रामेश्वर सूर्यवंशी निर्दलीय , विकास तिवारी निर्दलीय , सुरेन्द्र यादव निर्दलीय , हेमंत टंडन निर्दलीय अभ्यर्थी अब निर्वाचन में सम्मिलित होंगे।



















