थाना प्रभारी पर लगा रेप का आरोप , FIR दर्ज होते ही हुआ फरार , पुलिस कर रही है छापेमारी
मध्य प्रदेश , 02-11-2023 11:18:51 PM
जबलपुर 02 नवंबर 2023 - सिहोरा थाने में मऊगंज के कोतवाली थाना प्रभारी गिरीश धुर्वे के खिलाफ रेप व धमकाने का मामला दर्ज हुआ है। FIR दर्ज होते ही आरोपी इंस्पेक्टर गिरीश धुर्वे अपनी टेबल पर छुट्टी का आवेदन रखकर थाने से गायब हो गया।
FIR होने के बाद SP वीरेन्द्र जैन ने आरोपी TI को निलंबित कर दिया है। अब जबलपुर जिले के सिहोरा और मऊगंज थाने की पुलिस संयुक्त रूप से टीम बनाकर TI के अलग-अलग ठिकानों में दबिश दे रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 11 जून 2021 को सिहारा क्षेत्र की रहने वाली महिला और उसके परिजनों को एक मामले में बयान देने के लिए बुलाया था. इसके बाद टीआई धुर्वे ने घर पहुंचकर बयान दर्ज करने की बात कही. बयान देने के बहाने महिला के घर आने-जाने के दौरान टीआई ने खुद को कुंवारा बताते हुए उसका दैहिक शोषण किया।
शिकायतकर्ता महिला के अनुसार आरोपी गिरीश धुर्वे ने उससे शादी करने का झांसा देकर कई बार रेप किया. महिला के दबाव बनाने पर 25 नवम्बर 2021 को मंदिर में उससे शादी कर ली और आरोपी टीआई ने शादी के बाद उसे मझौली बाईपास के समीप एक किराये के मकान में रखा. वहां वह अक्सर आकर उसका दैहिक शोषण करने लगा। एक दिन बंगले के नौकर ने महिला को बताया कि साहब शादी शुदा है. उनके बड़े-बड़े बच्चे है. वह कुंवारा नहीं है, वह धोखा दे रहा है।



















