जांजगीर चाम्पा - गोरेलाल की कांग्रेस को ललकार , कहा मुझे गाना भी आता है और बजाना भी
जांजगीर चाम्पा , 02-11-2023 10:46:31 PM
जांजगीर-चाम्पा 02 नवंबर 2023 - पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की टिकट से चुनावी मैदान में उतरे गोरेलाल बर्मन ने बड़ा बयान दिया है। पूर्व विधायक बर्मन का आरोप है कि कांग्रेस के गद्दारों ने षड्यंत्र करके 2018 में उन्हें चुनाव हराया था। कांग्रेस के बड़े नेता ने षड्यंत्र किया था और कांग्रेस के गद्दारों को खरीदा गया था। उन्होंने कहा कि षड्यंत्र करने वाले इस बार सावधान रहें, क्योंकि पामगढ़ की जनता इन बातों को समझ चुकी है।
गोरेलाल बर्मन ने ये भी कहा कि उन्हें गाना भी आता है, बजाना भी आता है। इस बार जनता भी बजाएगी, जनता बजाने के तैयार है। गोरेलाल बर्मन ने JCCJ के 10 कदम, गरीबी खत्म के नारे पर कहा कि छत्तीसगढ़िया ऐसा सबल हो , मांगने वाले के बजाय देने वाला बने, यह JCCJ की कोशिश रहेगी।
बता दें, 2008 और 2018 में लोकगायक गोरेलाल बर्मन को कांग्रेस ने पामगढ़ विधानसभा से प्रत्याशी बनाया था और दोनों बार उन्हें हार मिली है। 2018 की कांग्रेस लहर में 3 हजार 61 वोटों से चुनाव हार गए थे। इस बार कांग्रेस से टिकट नहीं मिली तो वे JCCJ से पामगढ़ में चुनावी मैदान में उतर गए हैं।



















