छत्तीसगढ़ - अज्ञात वाहन ने बाईक सवार को मारी टक्कर , हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत
कोरबा , 02-11-2023 6:32:01 PM
कोरबा 02 नवंबर 2023 - कोरबा जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है यहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना दीपिका थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम त्रिलोक सिंह निवासी रतीजा बताया जा रहा है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि वह दशगात्र कार्यक्रम में गया था वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने बताया कि CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।



















