छत्तीसगढ़ - नवब्याहता ने फाँसी लगकर की खुदकुशी , डेढ़ साल पहले की थी लव मैरिज
कोरबा , 02-11-2023 4:39:43 AM
कोरबा 01 नवंबर 2023 - छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक नवब्याहता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। महिला के पास से एक सुसाइट नोट मिला है जिसमें लिखा है कि ,मैं अपने मर्जी से सुसाइड कर रही हुं। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मामला हरदी बाजार थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम 23 वर्षीय अंजली रात्रे है वह ग्राम मुड़ापार की निवासी थी। बताया जा रहा है कि, दीपका निवासी अंजली का डेढ़ साल पहले मुड़ापार निवासी मनोज रात्रे से प्रेम विवाह हुआ था इसके बाद से दोनों साथ में रहते थे और दोनों का एक बच्चा भी है।



















