छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक सवारों को मारी टक्कर , हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत
बिलासपुर , 02-11-2023 2:17:55 AM
बिलासपुर 01 नवंबर 2023 - बिलासपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक बच्चा और व्यक्ति घायल हो गए जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना सीपत थाना क्षेत्र के मोहरा गांव के पास की है।
मिली जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने बाइक सवार पुरुष, महिला व 4 साल के बच्चे को ठोकर मार दी। ठोकर के बाद बाइक में सवार सभी लोग दूर जा गिरे। हादसे में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं चार साल का मासूम और उसके एक व्यक्ति घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच में जुट गई है।



















