सक्ती - एक ट्रक साड़ी और राजश्री गुटखा सहित लाखो का सामान जप्त , चुनावी समान होने की आशंका
सक्ती , 02-11-2023 1:55:00 AM
सक्ती 01 नवंबर 2023 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा FST और सक्ती पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए साड़ी और रेडीमेड कपड़ो से भरी ट्रक , स्वराज माजदा में भरे राजश्री गुटखा , 500 नग क्रिकेट किट , 50 नग जूता को जप्त कर आगे की कार्यवाही के लिए GST अधिकारियों को सौप दिया है। FST और पुलिस को शक है कि यह सभी सामान चुनाव में मतदाताओं को बांटने के लिए ले जाया जा रहा है।
सक्ती थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि सक्ती विधानसभा चुनाव के मध्येनजर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में यह सभी सामान को संदिग्ध मानते हुए जप्त कर आगे वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


















