छत्तीसगढ़ - भारी मात्रा में भाजपा प्रत्याशी का प्रचार सामग्री जप्त , FST की कार्यवाही
गौरेला पेंड्रा मरवाही , 02-11-2023 1:02:11 AM
GPM 01 नवंबर 2023 - छत्तीसगढ़ में चुनाव की घोषणा के बाद आचार संहिता लग चुकी है। इसके बाद पुलिस-प्रशासन विधानसभा चुनावों को देखते हुए काफी सतर्क हो गया है। इसी कड़ी में जांच दल ने भाजपा प्रत्याशी की प्रचार सामग्री समेत चार पहिया वाहन को जब्त कर लिया है, आरोप है कि ये वाहन बिना अनुमति के चलाया जा रहा था।
दरअसल, निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देश के बावजूद भी राजनीतिक पार्टियां बिना अनुमति के वाहनों का बेखौफ होकर चुनाव कार्य एवं प्रचार सामग्री को परिवहन और प्रचार कार्य में लगा रखे हैं। ऐसे ही एक स्कॉर्पियो वाहन CG 18 T 0379 वाहन की सूचना FST टीम मरवाही को लगी जो कोटमी से गुल्लीडांड की ओर भारतीय जनता पार्टी का प्रचार सामान एवं झंडा बैनर लेकर मरवाही आ रही थी।
उक्त सूचना पर FST टीम और नायब तहसीलदार रवि भोजवानी ने वाहन को रोककर पड़ताल की तो राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी का चुनाव प्रचार सामग्री झंडे बैनर आदि वाहन में पाए गए।
बताया जा रहा है कि ये प्रचार सामग्री मरवाही विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रणव मरपच्ची प्रचार के लिए ले जाया जा रहा था। वाहन को चुनाव प्रचार में लगाने की अनुमति नहीं ली गई थी। जिसके बाद उक्त वाहन को जप्त कर मरवाही थाने लाया गया है। जिसे अग्रिम कार्यवाही के लिए जिला निर्वाचन व्यय निगरानी समिति को भेज दिया गया है।



















