आज चाम्पा में फिर मिले कोरोना के नए संक्रमित , नए संक्रमितों में बच्चे से लेकर बूढ़े तक शामिल ,,
जांजगीर चाम्पा , 07-09-2020 12:40:35 AM
चाम्पा 06 सितम्बर 2020 - चाम्पा शहर में कोरोना थमने का नाम नही ले रहा है लगता है चाम्पा के लोग ज्यादा मिलनसार है और इसी वजह से कॅरोना का प्रकोप चाम्पा में दिनों दिन बढ़ते ही जा रहा है।
रविवार को फिर से चाम्पा में 06 नए कोरोना मरीज की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की जिसमे वार्ड क्रमांक 09 से दो ब्यक्ति 66 वर्षीय और 37 वर्षीय मिले है वही वार्ड क्रमांक 21 से एक 36 वर्षीय ब्यक्ति संक्रमित मिला है इसी तरह वार्ड क्रमांक 08 से तीन बच्चों की कोरोना रिपोर्ट पजेटिव आई है जिसमे दो बच्चों की उम्र 07 वर्ष ओर एक की उम्र 03 वर्ष बताई जा रही है।


















