डॉ महंत का विरोध , प्रचार के लिए गई ज्योत्सना महंत को ग्रामीणों ने बोलने से रोका , लौटना पड़ा उलटे पांव
सक्ती , 01-11-2023 6:55:58 PM
सक्ती 01 नवंबर 2023 - सक्ती विधानसभा में डॉ चरणदास महंत का विरोध कम होने के बजाय बढ़ते ही जा रहा है चाहे वह डॉ महंत हो या उनकी पत्नी ज्योत्सना महंत जँहा भी प्रचार करने जा रहे है वंहा उन्हें जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण उन्हें इतनी खरी-खोटी सुना दे रहे है कि उनको उल्टे पांव वापस लौटना पड़ रहा है।
सिघनसरा और डगबोरा के बाद अब ग्राम पंचायत पासीद का एक वीडियो शोसल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे चुनाव प्रचार करने गई कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत को ग्रामीणों ने माईक पर बोलने नही दिया लोग सिर्फ एक बात कहते नजर आए की जो चुनाव लड़ रहा है वो कँहा है और लोगो के इस बात का जवाब ना तो ज्योत्सना महंत दे पाई और ना कार्यकर्ता।
लिहाजा प्रचार के दौरान लोगो ने हंगामा शुरू कर दिया और सांसद ज्योत्सना महंत को उल्टे पैर वापस लौटना पड़ा।


















