सक्ती - जैजैपुर के कांग्रेस प्रत्याशी बालेश्वर साहू पर इन धाराओं के तहत है अपराध दर्ज , शपथ पत्र में दी जानकारी
सक्ती , 01-11-2023 4:29:15 AM
सक्ती 31 अक्टूबर 2023 - जैजैपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी बालेश्वर साहू पर 2021 में सारागाव थाना अंतर्गत मारपीट गाली गलौज का अपराधिक मामला दर्ज है और यह मामला चाम्पा न्यायालय में लंबित है। कांग्रेस प्रत्याशी बालेश्वर साहू के खिलाफ धारा 452 ,147 , 294 , 506 , 223 , 427 के धारा लगाया गया है जो मारपीट ,,गाली गलौज का है. यह खुलासा जिला निर्वाचन द्वारा प्रत्याशियों द्वारा दिए गए शपथ पत्र में हुआ है।
बता दे कि विधानसभा चुनाव में सभी प्रत्याशी को अपने संपत्ति एवं अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी शपथ पत्र के माध्यम से निर्वाचन आयोग में पेश करना होता है. जैजैपुर में सभी राजनीतिक दलों के द्वारा अपने अपने संपत्ति सहित अपराधी मामले की जानकारी शपथ पत्र जमा किया गया है जिसमें वित्तीय एवम आपराधिक गतिविधियों की जानकारी दी गई है।


















