छत्तीसगढ़ - जोगी कांग्रेस ने एन वक्त में प्रत्याशी को दिया धोखा , नाम का एलान करने के बाद जारी नही किया 'B' फार्म
कोरबा , 31-10-2023 8:42:31 PM
कोरबा 31 अक्टूबर 2023 - छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन के अखिरी दिन JCCJ पार्टी सुर्खियों में रही। पहले तो जनता कांग्रेस {जे} के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने पाटन से नामांकन दाखिल कर सबको चौका दिया, तो वहीं दूसरी तरफ एक दिन पहले ही रविवार को प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के बाद भी कोरबा के प्रत्याशी का एैन वक्त पर "B" फार्म रोक दिया गया।
इस राजनीतिक घटनाक्रम के बाद पार्टी से “B” फार्म नही मिलने पर रज्जाक अली ने कोरबा से कांग्रेस प्रत्याशी राजस्व मंत्री के दबाव में अमित जोगी द्वारा "B" फार्म रोकने की आशंका जताते हुए गंभीर आरोप लगा दिया। रज्जाक अली ने पार्टी से "B" फार्म नही मिलने के बाद भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का दावा किया है।
सत्ता के माहौल के हिसाब से राजनीति करने वाले रज्जाक अली को जनता कांग्रेस (J) ने एक दिन पहले ही रविवार को जारी लिस्ट में JCCJ से कोरबा विधानसभा से अपना प्रत्याशी घोषित किया था। जानकारों की माने तो पार्टी के इस निर्णय पर स्थानीय नेता काफी असहज थे।
स्थानीय पार्टी नेताओं की नाराजगी के बाद आनन फानन में पार्टी ने रज्जाक अली के "B" फार्म को जारी करने के आदेश पर रोक लगा दिया गया। उधर सोमवार को दोपहर 03 बजें तक रज्जाक अली "B" फार्म के लिए इंतजार करते रहे।



















