CM भूपेश बघेल से अधिक अमीर और ज्यादा संपत्ति की मालकिन है भाजपा की यह महिला प्रत्याशी
रायपुर , 31-10-2023 7:29:42 PM
रायपुर 31 अक्टूबर 2023 - छत्तीसगढ़ में चुनाव का आगाज हो चुका है, जिसके बाद से सभी राजनीतिक दलों के नेता चुनावी मैदान में उतरकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं। पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए सभी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है उसमें एक सीट पंडरिया का भी है।
पंडरिया की बात करें तो ये कोई हाईप्रोफाइल सीट नहीं है। लेकिन विधानसभा चुनाव इस सीट से भाजपा ने जिस उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा वो इन दिनों बेहद सुर्खियों में है। हम बात कर रहे हैं भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा की।
अगर भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा के पास नगद और बैंकों में जमा पैसों की बात करें तो वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ज्यादा अमीर है भावना वोहरा के पास 02 करोड़ 50 लाख 16 हजार 057.00 की संपत्ति है, जिसमें 15 लाख के गहने और 21 लाख रुपए की गाड़ी शामिल है।वही CM भूपेश बघेल के पास 01 करोड़ 08 लाख 78 हजार 591 रुपये की संपत्ति है।
भावना बोहरा और उनके पति पर करोड़ों रुपए का कर्ज भी है। अकेले भावना ने अलग-अलग बैंकों से करीब 04 करोड़ 95 लाख 19 हजार 175.7 रुपए कर्ज ले रखा है। जबकि पति मनीष के नाम पर 01 करोड़ 08 लाख 39 हजार 871 रुपए कर्ज है जो उन्होंने अलग-अलग बैंकों से लिया है।
= आंकड़े निर्वाचन आयोग में दिए गए शपथ पत्र के आधार पर है =



















