छत्तीसगढ़ - स्वामी आत्मानंद की छात्राओं ने NH-63 पर किया चक्काजाम , दो घंटे तक धरना भी दिया
दंतेवाडा , 2023-10-04 21:29:01
दंतेवाड़ा 04 अक्टूबर 2023 - गीदम के स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्राओं ने दो घंटे तक नेशनल हाइवे 63 पर बैठकर चक्काजाम किया। स्वामी आत्मानंद की छात्राओं ने स्कूल में शिक्षक नदारत रहने का आरोप लगाया। छात्राओं का कहना था कि स्कूल में शिक्षकों की कमी है और इससे वे अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।
बता दे कि पहले भी इस बात की शिकायत की गई है पर शासन-प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया है। शिक्षकों की मांग को लेकर स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्राओं ने सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया।
छात्राओं के स्कूल से निकलकर धरना प्रदर्शन करने को लेकर अब स्कूल प्रबंधन पर भी सवाल उठाया जा रहा है।वहीं मौके पर बीईओ ने पहुंच कर छात्राओं की मांग को पूरी करने का आश्वासन दिया है।
लोगों का कहना है कि एक तरफ शिक्षा विभाग स्वामी आत्मानंद स्कूलों को उत्कृष्ट बना रहा है। जिले भर में इन स्कूलों पर खासा ध्यान भी दिया जा रहा है । उसके बावजूद गीदम में आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाली करीब तीन सौ छात्राओं के सड़क पर आकर प्रदर्शन किया और शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए।