विधानसभा चुनाव के मध्येयनजर कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने ली प्रिटिंग प्रेस संचालकों की बैठक
गौरेला पेंड्रा मरवाही , 05-10-2023 1:12:35 AM
GPM 04 अक्टूबर 2023 - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका ऋषि महोबिया ने आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की तैयारियों के तहत आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में प्रिटिंग प्रेस संचालकों की बैठक ली। उन्होने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित व्यय सीमा के भीतर चुनाव प्रचार करना है।
जब भी कोई उम्मीदवार चुनाव प्रचार समाग्री मुद्रित कराने के लिए प्रिटिंग प्रेस में देते है, तो संबंधित प्रिंटिग प्रेस को उसकी जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को अनिवार्य रूप से देना होगा ताकि प्रिंटिंग की लागत संबंधित उम्मीदवार के खाते में जोड़ा जा सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रकाशक , मुद्रक का नाम , पता , प्रकाशन का सामग्री का संक्षिप्त विवरण , संख्या , लागत आदि कि जानकारी हस्ताक्षर के साथ निर्धारित प्रारूप में मुद्रित करने के मुद्रिक करने के तीन दिन के भीतर जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इस संबंध में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी आनंद रूप तिवारी , रिटर्निंग ऑफिसर अमित बेक , सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सोनु अग्रवाल , मास्टर ट्रेनर्स , वी.के. वर्मा एवं अम्बुज मिश्रा तथा आनंद प्रिंटिग प्रेस , प्रदीप आर्ट , नर्मदा फ्लैग्स , जहूर स्टूडियो , श्रीराम प्रिटिंग प्रेस, समीर आर्ट , अचीवर्स गैलेरी एवं JK कम्प्यूटर्स के संचालक उपस्थित थे।


















