छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने सायकल सवार को मारी टक्कर , युवक की मौके पर ही मौत
कबीरधाम , 30-09-2023 6:43:33 PM
कवर्धा 30 सितंबर 2023 - छत्तीसगढ़ में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है जिसके चलते लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है जहां तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साइकिल सवार सड़क से 20 फीट दूर नहर में जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही बेकाबू होकर कार भी पेड़ से जा टकराई जिससे कार में सवार आधा दर्शन से ज्यादा लोगों को चोटे आई है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार आर्टिका कार सुकमा से कवर्धा की ओर जा रही थी। वही साइकिल सवार राइस मिल जा रहा था। अचानक तेज रफ्तार करने बेकाबू होकर साइकिल से सवार को ठोक दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक का नाम दुल्लापुर निवासी बहादुर पात्रे बताया जा रहा है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्यवाई कर रही है। वही कार में बैठे घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज जारी है।


















