चुनाव से पहले अतिथि शिक्षकों को CM ने दिया बड़ा तोहफा , मानदेय हुआ डबल , देखे आदेश
सरगुजा , 29-09-2023 11:00:41 PM
भोपाल 29 सितंबर 2023 - प्रदेश के शासकीय स्कूलों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ा दिया गया है। अब अब वर्ग-01 के अतिथि शिक्षक को 9000 रुपये के बजाय 18000 रुपये , वर्ग-02 के अतिथि शिक्षकों को 07 हजार के बजाय 14 हजार और वर्ग-03 को 5000 रुपये से बढ़कर 10000 रुपये मानदेय दिया जाएगा।
शिवराज कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद शुक्रवार को स्कूल शिक्षा विभाग ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए। CM शिवराज सिंह चौहान ने इसी महीने की शुरुआत में राजधानी के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित अतिथि शिक्षक महापंचायत में शिक्षकों का मानदेय दोगुना तक बढ़ाने की घोषणा की थी।



















