अक्टूबर से शुरू हो जाएगी संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की प्रक्रिया , निदेशालय ने मांगी जानकारी
उत्तराखंड , 2023-09-29 10:32:24
देहरादून 29 सितंबर 2023 - नियमिती करण का लंबे समय से इंतजार कर रहे संविदा कर्मचारियों को आखिरकार अब नियमितीकरण की सौगात मिलने जा रही है। बताया जा रहा है कि अगले महीने से नियमिती करण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कर्मचारियों के नियमिती करण के लिए राज्य शासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। फिलहाल दो साल सेवा अवधि पूरा कर चुके कर्मचारियों को नियमित किया जाएगस।
जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग में 2 वर्ष के अनुबंध सेवा पूरी करने वाले लेक्चरर को रेगुलर किया जाएगा। उच्चतर शिक्षा निदेशालय द्वारा नियमिती करण प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रक्रिया पूरी करने के लिए डिटेल की मांग की गई है। निदेशक उच्च स्तर शिक्षा अमरजीत शर्मा द्वारा सभी जिला उपनिदेशकों को पत्र जारी किया गया है। जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि 2 वर्ष का अनुबंध कार्यकाल पूरा करने वाले लेक्चरर की विस्तृत डिटेल प्रधानाचार्य से एकत्रित किया जाए और जल्द ही उसे निदेशालय भेजा जाए।
बता दें नियमिती करण प्रक्रिया पूरी करने के लिए परफॉर्म ए में अनुबंध पर नियुक्त लेक्चरर के नाम के अलावा उनके फोन नंबर, शिक्षण संस्था जहां उनकी नियुक्ति हुई है, इसके अलावा जन्म तिथि, डेट ऑफ जॉइनिंग, शैक्षणिक योग्यता सहित पता और अन्य जानकारी भी देनी होगी। प्रधानाचार्य द्वारा सभी डिटेल को चेक करने के बाद और इसे सत्यापित करने के बाद निदेशालय को भेजा जाएगा। इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। अक्टूबर महीने के पहले यह दूसरे सप्ताह में इन कर्मचारियों के नियमितीकरण के आदेश जारी किए जा सकते हैं। कर्मचारियों के नियमित होते ही उन्हें शासकीय कर्मचारियों के समान वेतन पेंशन और अन्य सुविधाओं का लाभ मिलने लगेगा।