किराना दुकान खड़े पूर्व सरपंच की गोली मार कर हत्या , इलाके में मची सनसनी
देश , 29-09-2023 5:07:48 AM
होशियारपुर 28 सितंबर 2023 - पंजाब के होशियारपुर के गांव मेघोवाल गंजेयां में अकाली दल के नेता व पूर्व सरपंच सुरजीत सिंह अणखी की गुरुवार शाम अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोली मार कर हत्या कर दी। बाइक पर आए दो हमलावरों ने अणखी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। गंभीर रूप से घायल हालत में उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुरजीत सिंह अणखी लंबे समय से अकाली दल में थे और गांव के पूर्व सरपंच थे। अभी उनकी पत्नी गांव की सरपंच हैं। सुरजीत सिंह अणखी शाम को गांव में एक किराना की दुकान पर खड़े थे इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक वहां आए। एक युवक ने अणखी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं जो उनकी छाती और पेट में लगी। वारदात को अंजाम देकर दोनों मौके से फरार हो गए। गांव के लोगों ने गंभीर रूप से घायल अणखी को तुरंत एक निजी अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी मौत हो गई।


















