कांग्रेस पार्षद पर युवती ने लगाया रेप के बाद गर्भपात कराने का आरोप , गंभीर धाराओं में FIR दर्ज
मध्य प्रदेश , 29-09-2023 12:25:43 AM
शिवपुरी 28 सितंबर 2023 - मध्यप्रदेश में कांग्रेस के एक पार्षद पर दुष्कर्म का आरोप का आरोप लगा है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने शिवपुरी जिले की पिछोर नगर परिषद के वर्तमान कांग्रेस पार्षद के खिलाफ पॉस्को एक्ट के साथ बलात्कार की धाराओं और ब्लैकमेल करने से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
वर्तमान कांग्रेस पार्षद पर एक युवती ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया है कि उसके साथ उसने न केवल जबरदस्ती बलात्कार किया बल्कि उसका अश्लील वीडियो बनाकर लगातार उत्पीड़न करता रहा। गर्भ ठहरने पर जबरिया गर्भपात भी करा दिया।
बता दें कि पीड़ित युवती 25 सितंबर से गायब थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी मां ने थाने जाकर लिखवाई थी। पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर से आरोपी कांग्रेसी पार्षद के खिलाफ पॉस्को एक्ट के साथ बलात्कार की धाराओं और ब्लैकमेल करने से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


















