CGPSC 2021 भर्ती घोटाले को लेकर OP चौधरी ने खोला मोर्चा , राज्य सरकार पर लगाया यह आरोप
रायपुर , 28-09-2023 4:05:38 AM
रायपुर 27 सितंबर 2023 - भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने आज एक बार फिर से CGPSC में गड़बड़ी और घोटाले को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला । उन्होंने कहा कि CGPSC में घोटाले को लेकर जो युवक सामने आ रहे हैं शिकायत कर रहे हैं उनके खिलाफ द्वेष पूर्ण कार्रवाई की जा रही है, उन्हें नोटिस दिया जा रहा है । इस तरह से छत्तीसगढ़ सरकार PSC में हुई गड़बड़ी को दबाना चाहती है।
आज एक प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार माफियाओं की सरकार है। हर क्षेत्र में माफिया राज स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि PSC में गड़बड़ी की वजह से छत्तीसगढ़ के भाई बहन हताशा में डूबे हुए हैं उनको मिले अंक में एग्जामिनर , डिप्टी एग्जामिनर और हेड एग्जामिनर ने एक ही तरह के अंक दिए है।
राहुल गांधी से भी युवाओं ने CGPSC में गड़बड़ी की शिकायत की थी लेकिन प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं करना चाहता है उन्होंने मुख्यमंत्री से एक बार फिर से PSC में हुई गड़बड़ी और घोटाले की CBI जांच करने की मांग की है।


















