छत्तीसगढ़ - गणेश विसर्जन के दौरान नदी में बहा 10 साल का मासूम , डूबने से हुई मौत
रायगढ़ , 27-09-2023 7:51:23 PM
रायगढ़ 27 सितंबर 2023 - गणेश प्रतिमा विसर्जन करने के दौरान दुखद हादसा हो गया , मोहल्ले में स्थापित गणेश की प्रतिमा को विसर्जन करने पानी मे उतरा 10 साल का मासूम केलो नदी के तेज बहाव में बह गया, जिससे उसकी नदी में डूबने से मौत हो गई।
जूटमिल थाना क्षेत्र निवासी मुकेश ठाकुर अपने पूरे परिवार के साथ लेबर कालोनी में रहता है। 10 वर्षीय अनुसार ठाकुर अपने मोहल्ले में स्थापित गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने केलो नदी के तट पर मोहल्ले वासियों के साथ गया था। इसी दौरान दस वर्षीय अनुसार भी पानी में उतरा था। किंतु विसर्जन के उपरांत वो नदी से वापस तट पर नही पहुंचा। जिससे उसके साथियों सहित मोहल्ले वासियों में भगदड़ मच गया।
इस बीच अनुसार का शव जिंदल डेम बोदा टिकरा नदी में उफनती हुए मिला। विगत कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश होने के चलते केलो व महानदी का जलस्तर काफी बढ़ चुका है। सभवतः बालक नदी के तेज बहाव में खुद को नहीं संभाल पाया होगा और वह बह गया होगा। वही बालक की पहचान नदी में बहे बालक अनुसार ठाकुर के रूप में किया गया। बहरहाल पूरे घटनाक्रम की विवेचना पुलिस कर रही है।



















