CGPSC में बड़ा खेला - अब भाजपा के साथ कांग्रेसी भी आये घोटाले के विरोध में , विधायक ने की इस बात की मांग
रायपुर , 27-09-2023 7:01:48 PM
रायपुर 27 सितंबर 2023 - कांग्रेस नेता व भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव एवं विनोद तिवारी ने छत्तीसगढ़ PSC की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के निस्तारण की समय सीमा बढ़ाने की मांग की है। कांग्रेस नेताओं ने इस संबंध में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग को एक ज्ञापन दिया है।
उन्होंने अपने ज्ञापन में कहा है कि PSC में पारदर्शिता के लिए उत्तर पुस्तिकाओं को पोर्टल के माध्यम से देख सकने की सुविधा अभ्यर्थियों को दी गई है किसी भी तरह से विवाद होने की स्थिति में अथवा अपने अंको से असंतुष्ट होने पर अभ्यर्थी नियत अवधि में पोर्टल से जानकारी ले सकते हैं अथवा RTI से जानकारी ले सकते हैं।
इस संबंध में एक दिक्कत यह होती है कि सरकारी दस्तावेजों के भंडारण की समस्या को देखते हुए इसके निस्तारण की एक समय सीमा होती है जिसके भीतर इन इन्हें निष्प्रयोजित होने पर नष्ट करना होता है और ऐसा PSC के लिए भी है ताकि भंडारण की समस्या दूर की जा सके।
फिलहाल PSC के मामलों में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है कि उत्तरपुस्तिकाओं के निस्तारण की अवधि बढ़ाई जाए। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि अभ्यर्थियों के हित में छत्तीसगढ़ राज्य बनने के पूर्व से चली आ रही इस व्यवस्था में परिवर्तन किए जाने से अभ्यर्थियों का लोक सेवा आयोग के प्रति भरोसा बढ़ेगा।


















