बिना पॉयलट के अचानक चल पड़ी मेमू लोकल , पटरी को छोड़ प्लेटफॉर्म में लगी दौड़ने , मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश , 27-09-2023 5:04:57 PM
मथुरा 27 सितंबर 2023 - शकूरबस्ती से मथुरा आ रही ईएमयू ट्रेन मंगलवार देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सवारियां उतारकर ट्रेन एंड पर खड़ी कर चालक उतर गया, तभी ट्रेन अचानक चल दी और इंजन समेत एक बोगी प्लेटफार्म दो पर चढ़ गई। हादसे में पास से गुजर रहा एक यात्री ईंट उछलकर लगने से घायल हो गया। ओईएच टूट जाने से इस प्लेटफार्म से आवागमन बाधित हो गया।
शकूरबस्ती - मथुरा ईएमयू ट्रेन के मथुरा जंक्शन आने का समय रात 10.49 बजे है। ट्रेन निर्धारित समय पर प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची। इस दौरान सारी सवारियां उतर गई। ट्रेन को प्लेटफार्म के दिल्ली एंड पर खड़ा किया गया। इस दौरान रेलवे के कर्मचारी इंजन बन्द करने उसमे चढ़े, तभी ट्रेन अचानक चल दी।
जब तक कोई कुछ समझ पाता ट्रेन का इंजन का हिस्सा प्लेटफॉर्म पर चढ़ गया। इसी इंजन के साथ बोगी अटैच थी। इंजन के साथ वाली बोगी भी चढ़ गई। ट्रेन प्लेटफार्म पर चढ़ने से एक ईंट उछलकर उधर से गुजरे छाता के उमराया गांव निवासी गिरिराज सिंह के लगी जिससे वह घायल हो गए।


















