मानसून की हुई विदाई , अब होगा ठंड का आगमन , ठंढी के मौषम को लेकर IMD ने जताई यह संभावना
नई दिल्ली , 27-09-2023 4:51:56 PM
नई दिल्ली 27 सितंबर 2023 - मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले दो-तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों और आस-पास के पश्चिमी भारत के हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी के लिए स्थितियां अनुकूल रहेंगी. वहीं, 29 सितंबर से पूर्वी भारत के हिस्सों में भारी बारिश का नया दौर देखने को मिलेगा. इसके अलावा, मौसम विभाग ने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 28 से 30 सितंबर तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
IMD के मुताबिक, पश्चिमी भारत में पिछले पांच दिनों से बारिश कमोबेश नहीं हुई है. उसकी वजह एक एंटी साइक्लोनिक हवा का बहाव है, जो मॉनसून को वापस करवा रहा है. यह हवाएं शुष्क तो होती ही हैं, साथ ही ठंडी हवाओं को भी धीरे-धीरे अपने साथ लाने में कारगर साबित होती हैं. इसकी वजह से अक्टूबर के शुरुआती दिनों में ठंड की एंट्री हो सकती है।
मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में अब बारिश का सिलसिला देखने को नहीं मिलेगा. आज यानी बुधवार की बात करें तो नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, आज आसमान साफ रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में आने वाले दिनों में तापमान में मामूली बढ़त देखने को मिलेगी।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, लखनऊ में सुबह के वक्त आंशिकतौर पर बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, दोपहर या शाम तक बादलों का डेरा देखने को मिलेगा. गाजियाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में आशिंकतौर पर बादल छाए रहेंगे।


















