जांजगीर चाम्पा - तहसील कार्यालय का क्लर्क आशीष मालू गंभीर धाराओं में गिरफ्तार
जांजगीर चाम्पा , 27-09-2023 4:55:45 AM
जांजगीर चाम्पा 26 सितंबर 2023 - तहसीलदार की पिटाई करने वाले रीडर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने दफ्तर में घुसकर तहसीलदार बजरंग साहू से मारपीट की थी। घटना के बाद से आरोपी फरार था। तहसीलदार की शिकायत पर जांजगीर पुलिस ने धारा 294,506, 332, 353 भादवी कायम कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
दरअसल, पीड़ित तहसीलदार बजरंग साहू जांजगीर ने थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि 25 सितंबर को दफ्तर में पदस्थ रीडर आशीष कुमार मालू को कार्य के संबंध में पूछताछ कर बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने पर जवाब मांगा था। इस दौरान आशीष मालू ऊंची आवाज में गाली गलौच करते हुए खुद को टर्मीनेट कर दो कहने लगा। रीडर के दुर्व्यवहार से सहमे तहसीलदार ने अशीष मालू का कार्य आबंटन आदेश जारी करने का आदेश दिया और फिर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग बैठक में शामिल होने चले गए।
शिकायत में तहसीलदार ने बताया कि कुछ देर बाद आरोपी आशीष कुमार मालू कक्ष में आकार ऊंची आवाज में जान से मारने की धमकी देते हुए पानी की बॉटल से फेंक कर मारा और बाहर चला गया।


















