छत्तीसगढ़ - कुर्सी पर सो रहे युवक की बेरहमी से हत्या , पुलिस जाँच में जुटी
बिलासपुर , 27-09-2023 1:01:39 AM
बिलासपुर 26 सितंबर 2023 - बिलासपुर जिले में एक युवक की बेहरमी से हत्या कर दी गई है। आज सुबह युवक की लाश कुर्सी पर मिली। गले में धारदार हथियार से हमले के निशान है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है। पूरा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि, मृतक का नाम सुखनंदन धुरी 21 वर्ष है जो कोरमी में रहता है. मृतक परिवार से अलग अकेले रह रहा था. सोमवार देर रात किसी ने उसकी हत्या कर दी. मृतक कुर्सी पर औंधे मुंह बैठा हुआ था. उसके सिर और गले पर धारदार हथियार से हमला करने के निशान है।
लोगों ने खून से लथपथ लाश देख इसकी सूचना सिरगिट्टी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. आरोपी फरार है. हत्या के कारणों का भी फिलहाल पता नहीं चल पाया है. फिलहाल मामले में पुलिस जल्द बड़ा खुलासा कर सकती है।


















